बीकानेर 29 दिसंबर । बीकानेर से लालगढ़ रेलवे स्टेशन मार्ग पर अभी-अभी रेल के आगे कूदकर महिला ने की आत्महत्या लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास का है मामला। रेलवे अस्पताल से आगे विवेक नगर के पास की है घटना। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि महिला का पूरा शरीर शॉल से रखा हुआ था ऐसा लगता है की महिला ने ट्रेन के आगे कूद ने से पहले अपना चेहरा छुपा रखा था नहीं ला के दो टुकड़े हो गए तब भी पूरा शरीर कपड़े से ही ढका हुआ था मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी हासिल की मगर पहचान नहीं हो सकी इसलिए चेहरे को खोल कर लोगों को फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए बोला है ताकि महिला की पहचान हो सके। घटनास्थल महिला की पहचान करने वालों की भीड़ लग गई।