बीकानेर,07 दिसंबर । बीकानेर मुस्लिम समाज की जयपुर में आयोजित होने वाली 12 दिसंबर को रैली को लेकर सफल बनाने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक मजीद खोखर ने बताया कि बीकानेर के सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में शामिल होने के लिए समाज के सभी वर्गों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।
जिसमें आज बीकानेर नगर निगम के सभी मुस्लिम पार्षद भी शामिल हुए इस मौके पर आवान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए रैली में जयपुर जाएंगे साथ ही राजस्थान में मुस्लिम समाज को प्रतिनिधित्व वह बीकानेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद पर भी मुस्लिम समाज के प्रतिनिधित्व देने की सभा में पुरजोर मांग के साथ प्रस्ताव पारित किया गया आज की मीटिंग में हाजी मोहम्मद सलीम सोडा मोहम्मद इकबाल समेजा माशूक अहमद जावेद परिहार रमजान कच्छावा मोहम्मद इकबाल बाली अब्दुल रशीद गोरी मोहम्मद रमजान रंगरेज रहमत अली पार्षद आजम अली अब्दुल सत्तार वसीम फिरोज अब्बासी जावेद खान आज तक यूनिस अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अता उसेन कादरी अब्दुल वहीद इनायत अली कुरेशी मोहम्मद हुसैन राठौड़ शहजाद अली भुट्टो तारीकसुलेमानी आदि शामिल थे