बीकानेर, 18 दिसम्बर। राज्य स्तरीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले खेले गए।
सुबह सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने के लिए कमर कस ली। सुबह प्री क्वार्टर फाइनल के तहत दोनों बालक वर्ग के बीच कुल आठ मुकाबले हुए। जिनमें पाली ने राजसमंद को 38/23, भीलवाड़ा ने बारां को 35/24, सीकर ने हनुमानगढ़ को 36/9, उदयपुर ने नागौर को 35/23, जैसलमेर ने सिरोही को 60/29, अजमेर ने जोधपुर को 75/73, गंगानगर ने बाड़मेर को 53/51, जयपुर ने कोटा को 49/41 हराया।वहीं ख़बर लिखने तक क्वार्टर फाइनल के पांच मुकाबले हो चुके थे। जिसमें सीकर ने जैसलमेर को 74/63, अजमेर ने भीलवाड़ा को 58/39, भीलवाड़ा ने अलवर को 53/6, हनुमानगढ़ ने उदयपुर को 34/02 व सिरोही ने टोंक को 36/35 से हराया।दिनभर चले मैचों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
जिनमें दिलीप सिंह आडसर, श्याम चौधरी, शिखर चंद डागा, विजय उपाध्याय, जितेंद्र नय्यर, जेपी व्यास, शशि शर्मा, कौशल दुगड़, विनोद बाफना, देवकिशन मारु, प्रदीप उपाध्याय, डॉ सिद्धार्थ असवाल, पंकज अग्रवाल, प्रणव ज्योति दास, वेद व्यास, बजरंग तंवर, राजाराम सिगड़, सुधा आचार्य, सब इंस्पेक्टर सुमन शेखावत, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, भवानी पाईवाल, जगदीश सोलंकी, घनश्याम लोहिया, डॉ रजत सिंगारिया, अश्विनी सिंगारिया, चेतन सिंह पंवार, कलावती बिट्ठू, सुमन छाजेड़, विमला डुकवाल, उपासना जैन, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मान सिंह, राजस्थान बॉस्केटबॉल संघ व ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, श्याम सोनी, भंवर पुरोहित, युधिष्ठिर सिंह भाटी, प्रदीप सारस्वत, कल्पना स्वामी शामिल रहे।बीकानेर बॉस्केटबॉल संघ अध्यक्ष दुर्गासिंह शेखावत ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला होगा। जिसमें विधायक सिद्धि कुमारी व विधायक बिहारीलाल विश्नोई सहित राजनीति, व्यापार, समाजिक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियां शिरकत करें