बीकानेर 19 दिसंबर। बीकानेर नगर में संरक्षक श्री तोलाराम जी लाठ के सानिध्य में अग्रवाल चेतना भवन परिसर में आयोजित की गई। भारतीय समाज में रह रहे वनवासियों के सामाजिक उत्थान उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान करने और उनके समुचित विकास के लिए क्या प्रयास किए जाएं इस संदर्भ में गहन मंथन और मनन किया गया परिषद के बीकानेर इकाई के अध्यक्ष श्री सुशील जी बंसल ने निर्देशन में आगामी 25 दिसंबर 2021 को बीकानेर में वनवासी कल्याण परिषद की ओर आयोजित की जा रही एक दिवसीय विचार गोष्ठी की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। साहित्यकार श्रीमती सुधा आचार्य जो कि वार्ड संख्या दो की पार्षद भी हैं उन्होंने वनवासियों के साथ अधिकतम संपर्क करने तथा समाज की मुख्यधारा से उनको जोड़ने पर बल दिया। बैठक में संजय सेठिया, रमेश जी गोयल, ओम प्रकाश नायक, रवि शर्मा,राजेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।