आज पार्षदो के साथ हुई बैठक, कल होगी जिला कांग्रेस की बैठक
बीकानेर 7 दिसंबर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रही महंगाई हटाओ महारैली हेतु बीकानेर के हर वार्ड से आमजन जयपुर पहुंचे। इसके लिए आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने निजी कार्यालय में बीकानेर के कांग्रेसी पार्षदो, पार्षद प्रत्याशियों और मनोनीत पार्षदो की एक बैठक लेते हुए सभी पार्षदो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
यशपाल गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब अखिल भारतीय स्तरीय कोई रैली देहली से बाहर हो रही है। और उसमें भी यह अवसर राजस्थान को मिला है इस लिहाज से हमारी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ जाती है कि हम।ज्यादा से ज्यादा संख्या में हर वार्ड से आमजन को केंद्र सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में लेकर जाए ताकि वे जान सके की किस तरह केंद्र की सरकार आमजन के हितों पर कुठाराघात कर रही है यशपाल गहलोत ने सभी पार्षदो से वार्ता कर रेली स्थल तक पहुंचने की तैयारियों पर चर्चा की और सभी पार्षदो के लिए संख्या निर्धारित करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
पार्षदो की बैठक में शिवशंकर बिस्सा,आंनद सोढ़ा, रमजान अली कच्छावा, मनोज किराडू,सुभाष स्वामी,अभिषेक गहलोत,सुनील गेदर,रईस अली, परमानन्द गहलोत,मनोज नायक, शांतिलाल मोदी,ताहिर हसन कादरी,गौरीशंकर गहलोत, मघाराम,भंवरलाल गहलोत, जितेंद शर्मा, ओमप्रकाश लोहिया, मूलचंद गुर्जर,मगनलाल पनिया, संजय ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विकास तंवर, शिव गहलोत सहित कांग्रेस प्रतिनधि मौजूद थे।