बीकानेर,05 दिसंबर। बहरीन में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021 में मारवाड़ विनर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोयला के विद्यार्थी विकास भाटीवाल ने तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। विकास भाटीवाल ने अंडर 20 केटेगरी में पैरा खेल क्लास 46 के अंतर्गत भारत का प्रतिनिधित्व किया है। मारवाड़ विनर्स ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक हनुमान सिंह जाखड़ ने बताया कि विकास ने डिस्कस थ्रो से पहले शुक्रवार को गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। विकास विद्यालय में खेल कोटे से कक्षा 12 विज्ञानं वर्ग का विद्यार्थी है और वर्तमान में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट, पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। विकास भाटीवाल इससे पूर्व जूनियर पैरा वर्ल्ड कप में भी स्वर्ण पदक जीत चुका है।
विकास से दूरभाष पर संपर्क करने पर विकास ने अपनी सफलता के लिए आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे के प्रशिक्षक सूबेदार राकेश रावत का आभार जताया। विकास की उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक अमर सिंह राठौर विकास को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विकास की इस दोहरी उपलब्धि से संस्था के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। विकास पूर्व में जवाहर नवोदय विद्यालय बीकानेर का विद्यार्थी रहा है। नवोदय विद्यालय पूर्व छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरतपाल सिंह शेखावत, नेमीचंद पारीक, डॉ सुमन कुमावत समेत नवोदय के पूर्व विद्यार्थियों ने विकास को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।