बीकानेर, 14 दिसंबर । आज राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में विद्यार्थियों के स्किल एंड पर्सनालिटी डेवेलपमेंट पर व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य इंजी. नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि श्री पंकज पारख USA की कंपनी इंटेलीजेंट ऑटोमेशन और डिजिटल प्रोसेस ट्रांसफॉर्मेशन असेन्चर के सीनियर मैनेजर के पद पर विराजमान है के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों हेतु स्किल एंड पर्सनालिटी डेवेलपमेंट पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
श्री पारख ने अपने व्यख्यान में विद्यार्थियों के स्किल एंड पर्सनालिटी डेवेलपमेंट से जुड़े विभिन्न सूत्रों के बारे में बताते हुए कहा कि पॉलीटेक्निक विद्यार्थी किस प्रकार मल्टीनेशनल व नेशनल कम्पनियों में अपने टेलेंट के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकते है से अवगत करवाया। श्री पारख ने खुद के जीवन की सफलता की कुंजी के बारे में अवगत करवाते हुए विद्यार्थियों को मोटीवेट किया और कहा कि प्रतिभाएं और नदी का पानी अपना रास्ता खुद बनाती है आज बीकानेर के इस पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से बहुत सी प्रतिभाएं ऐसी हैं जो डिप्लोमा के पश्चात कम्पनियों में बहुत अच्छे पदों पर विराजमान हैं। इससे पूर्व महाविधालय के व. प्रवक्तागण अनुराग नागर, भवानी प्रकाश, एम. आई. काजी, वाई बी माथुर ने श्री पंकज पारख जी का मालार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष कपिल ज्याणी, कंप्यूटर के विभागाध्यक्ष के. के. सुथार, टेक्सटाइल के इंदुबाला रहे। कार्यक्रम का संचालन इलेक्टिकल के व. प्रवक्ता अरुण कुमार स्वामी व डॉ एस एल प्रजापत ने किया तथा विभागाध्यक्ष कपिल ज्याणी ने अतिथि व उपस्थित समस्त गणमान्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।