बीकानेर , 28 दिसंबर। भारत के प्रथम सीडीएस जनरल श्री विपिन रावत जी और उनके साथियों की शहादत की याद में एक श्रद्धांजलि पूर्वक रक्तदान का प्रोग्राम रखा गया और साथ में ही श्रद्धांजलि का एक बड़ा प्रोग्राम रखा गया बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में इसमें मुख्य अतिथि डॉ परमेंद्र जी सिरोही अधीक्षक पीबीएम हॉस्पिटल जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम जी परिहार सुरजा राम जी अजय स्वामी जी सीताराम जी बृजेंद्र पारीक जी डॉक्टर जेके खत्री जी डॉक्टर धीरज राकेश जी शर्मा ओमजी बिश्नोई मेवा सिंह, धनसुख जी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ शंकर लाल जी गोदारा आयोजन करता राइजिंग वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर तरुवर संस्था बीकानेर मरुधरा सेवा संस्था बीकानेर यह प्रोग्राम भारत के प्रथम सीडीएस श्री जनरल बिपिन रावत और इसमें रक्तदाता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन करता मरुधर सेवा संस्था तरुवर सेवा संस्था और राइजिंग वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर ने आयोजन किया।
इसमें हमारे ओमजी बिश्नोई नर्सिंग ऑफिसर पीबीएम हॉस्पिटल का बहुत ही बड़ा योगदान रहा प्रोग्राम रखा गया है थैंक्यू जय हिंद जय भारत कार्यक्रम संयोजक मेवा सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देकर के युवाओं को देश के प्रति जागरूक करना और शहीदों को सम्मान करना युवा देश के प्रति आगे आएं यह प्रोग्राम मुख्य शहीदों की शहादत के लिए था।