बीकानेर 19 दिसम्बर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा संचालित शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का छठा आयोजन आज पुण्यानंद जी आश्रम मुरलीधर व्यास नगर में सम्पन्न हुआ,आयोजित शिविर में शिक्षार्थी बच्चे अपने अभिभावको के साथ उत्साहपूर्ण बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने बताया की सर्वसमाज के शिक्षार्थियों के लिए गीता ज्ञान एवं शारिरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए ये एक अभिनव पहल है आने वाले समय मे शस्त्र एवं शास्त्र का ज्ञान सर्वसमाज की आवश्यकता होगी, गक्त सम्पन्न पांच शिविरों में सर्वसमाज के अनेको शिक्षार्थियों ने संस्कृत भाषा एवं गीता ज्ञान सम्रद्धि,कराटे,ताईक्वांडो,लाठी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हो रहे है..!! इस बार शिविर मे बीकानेर विभिन्न मोहोल्लो से 118 बच्चे व 60 अभिभावक उपस्थित रहे ।
पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा व पंडित शक्ति कुमार तिवाड़ी ने गीता श्लोकों का उच्चारण के साथ संस्कृत अध्यापन करवा और अपनी संस्कृति आने वाली पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित होगी आधुनिक शिक्षा के साथ उपरोक्त शिविर कारगर साबित होगा ।
कराटे प्रशिक्षक हेमलता व जितेंद्र ने उपस्थित शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा के गुर बताए औऱ शिक्षार्थियों को अभ्यास करवाया वंही लाठी प्रशिक्षक लक्ष्मीनारायण व विजय उपाध्याय ने सफल दण्ड का अभ्यास करवाने के दौरान बच्चे और बच्चियों ने पहली बार लाठी चलाई ।
प्रत्येक आगामी शिविर पुण्यानंद जी आश्रम मे ही रखा जावेगा ।
सर्वसमाज के सुखसिंह मण्डाल. एसपी पुरोहित. देवराज सिंह. जवानाराम नायक भेरूसिंह. जेठुसिंह . समुन्दर सिंह. पुष्पेंद्र सिंह. बलवीर सिंह. राकेश रतन. अनिल शर्मा. मोहनसिंह नाल. राजेश पांडे. देवेंद्र पंवार. रमेश मोदी . महेंद्र मोदी. झँवर गहलोत. गोपी गहलोत. गौरव सिंह. अशोक शर्मा. उपस्थित थे ।