बीकानेर, 10 दिसंबर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के द्वारा विभाग की समस्याओ एवं मागो के सम्बंध में आज शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से बीकानेर प्रवास पर प्रदेश अध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य एवं प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित के नेतृत्व में मुलाकात की गई जिसमे शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी की पदोन्नति सहित बीकानेर में प्रांरभिक शिक्षा बोर्ड स्थापित करने , शिक्षा निदेशालय सहित समस्त कार्यालयों से शक्षिक पदों को समाप्त कर,पी ई ई ओ कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के अतिरिक्त पद आवंटन समसा कार्यालय जयपुर से बीकानेर स्थानांतरित करने , कालेज ओर संस्कृत शिक्षा निदेशालय जयपुर से बीकानेर स्थानांतरित करने, मंत्रालयिक संवर्ग के समस्त पदों की डी पी सी करने एवं रिक्त पदों को भरने के साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कृत मंतालयिक कर्मचारियों को शिक्षको की भांति रोडवेज में किराए की छूट सहित अन्य परिलाभ देने की 09 सूत्रीय माँग पत्र माननीय डॉ बी0 डी0 कल्ला को देकर विस्तृत वार्ता की गई ।
प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने बताया की माननीय मंत्री महोदय को राज्यस्तरीय मंत्रालयिक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने तथा शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश समस्त सम्भाग जिला एवं ब्लॉक तथा शिक्षा परिवार की ओर से शिक्षा निदेशालय परिसर में स्वागत हेतु आमंत्रित किया गया है माननीय मंत्री ने शीघ्र ही मागो को मानने का आश्वासन दिया है ।
प्रतिनिधि मंडल में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवरत्न जोशी ,मदन मोहन व्यास, अविकान्त पुरोहित विचित्र नारायण आचार्य शामिल रहे।