शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन
बीकानेर, 29 दिसंबर। वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान राजस्थान के द्वारा 02 जनवरी 2022 को पीपीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में वीर शिरोमणि नाथाजी के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर राजगुरु बीकानेर ने कहा कि वीर शिरोमणि नाथाजी की स्मृति में रक्तदान शिविर रखकर, संस्था मानव मात्र के लिए कार्य कर रही है, यह सराहनीय पहल है।
संस्थान के संयोजक गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि 2 तारीख के आयोजन से संबंधित पोस्टर का विमोचन निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामी ओमानंद जी बापिणी ,पार्षद अनूप गहलोत, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय सह गौरक्षा प्रमुख सूरजमालसिंह नीमराना, बजरंग दल के विभाग प्रमुख दुर्गा सिंह शेखावत, दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के संयोजक अरविंद उभा, युवा राजपूत मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह घुमांदा,विजय कोचर, भवानी सिंह, देवीसिह ढिंगसरी,किशोर बांठिया,भाजपा जस्सूसर मंडल के उपाध्यक्ष रघुनाथसिंह शेखावत, मनोज स्वामी, विशाल सिंह नाथावत, महिपालसिंह पून्दलसर आदि उपस्थित हुए।
यह रक्तदान शिविर 2 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से पीबीएम हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में रखा गया है, सभी सामाजिक बंधुओं से इस अवसर पर पधार कर शिविर को सफल बनाने की अपील की है ।