बीकानेर, 17 दिसंबर । डी ए वी. कॉलेज श्री गंगानगर के चित्रकला विभाग के तत्वाधान में दिनांक 6 दिसम्बर को दो दिवसीय उस्ता कला प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यशाला में बीकानेर से पधारे उस्ता कला विशेषज्ञ मोहसिन रज़ा उस्ता ने उस्ता कला की बारीकियों पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला के प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीनू पूनिया ने अपने
स्वागत भाषण में कहा कि कला हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।
कला से हम हमारे जीवन को आनंदमयी बनाते हैं।
कार्यशाला आयोजक समन्वयक विवेक काकड़ा ने बताया कि उस्ता
कला कार्यशाला में आज पहले दिन उस्ता कला की बारीकिया, रंग
संयोजन, आदि के बारे में मोहसिन रजा उस्ता ने जानकारी दी।
उस्ता कला विशेषज्ञ मोहसिन रजा उस्ता का कार्यशाला संयोजक विवेक काकड़ा , सहसंयोजक डॉ सोनिया केसले , डॉ. एस.एन. व्यास, डॉ पोरसिंह धीसी, डॉ. राजेश्वर गोदारा, आदि ने गुलदस्ता भैंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस कार्यशाला में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी उत्साहपूर्ण सहभागिता कर रहे है।