महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय एथेलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन खालसा गर्ल्स कॉलेज , श्रीगंगानगर में हुआ जिसमे श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय की खिलाडी छात्रा टीना पारीक बी.ऐ.प्रथम वर्ष ने १०० मीटरदौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय व् बीकानेर शहर को गौरवान्वित किया । जिसके लिए महाविद्यालय के संस्था अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर मंत्री श्री मानक चंद जी कोचर ने छात्रा की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने छात्रा की इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए स्वर्णिम पल बताया और इसके लिए छात्रा को महाविद्यालय का खेल रत्न देने की घोषणा की साथ ही खेल प्रशिक्षक श्री अरुण सक्सेना ने छात्रा की इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए उसके कठिन अभ्यास व् प्रशिक्षण को श्रेय दिया और खेल प्रभारी डॉ.राजेन्द्र जोशी ने छात्रा की इस उपलब्धि को महाविद्यालय इतिहास के लिए एक नया अध्याय बताया।