बीकानेर 22 दिसंबर । श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय का सत्र 2021 का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रो.विनोद कुमार सिंह , कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना द्वारा किया गया । छात्राओं ने नमस्कार महामंत्र और गणेश वंदना की भी प्रस्तुति दी । प्राचार्य डॅा. संध्या सक्सेना ने अतिथियों के स्वागत के साथ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । जिसमें सत्र के दौरान शैक्षणिक और अशैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री जैन पाठशाला सभा एवं संचालित संस्थाओं के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर ने उद्बोधन में पुरस्कृत छात्राओं को बधाई दी, उन्होंने छात्राओं को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा की छात्राएं अपना लक्ष्य चुने समय प्रबंधन को अपनाएं नम्रता के गुण तथा स्वयं अध्ययन की आदत डालते हुए बार-बार रिविजन करें तथा स्वयं से प्रतिस्पर्धा करने की आदत डालें ।कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्वान बनाने का प्रयास करना चाहिए विद्यार्थी को ऐसी विद्या प्राप्त करनी चाहिए जिससे उसमें विनम्रता आये, विनम्रता से पात्रता आती है जिससे धन की प्राप्ति होती है और धन का उपयोग धर्म के लिए भी किया जाना चाहिए जिसका उदाहरण श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय है, उन्हें छात्राओं को प्रतिस्पर्धा का संदेश दिया क्योंकि यदि प्रतिस्पर्धा समाप्त हो जाएगी तो विश्व का विकास रुक जाएगा, विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय एक दूसरे के पूरक है मेरा सपना है कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्टूडेंट सपोर्ट विश्वविद्यालय बने साथ ही विश्वविद्यालय ने बालिकाओं के लिए कुछ नवाचार भी प्रारंभ किए हैं जिसके अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए विश्वविद्यालय में सेंटर फॅार वूमेन स्टडीज कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसमें शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है जिनसे की महिलाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपनी प्रतिभा के द्वारा राष्ट्र सेवा में सहयोग दे सकेंगी । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थानी लोक नृत्य ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । छात्राओं ने एक नृत्य नाटिका के माध्यम से समाज को मार्मिक संदेश दिया । सत्र के दौरान सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता छात्रा टीना पारीक को खेल रत्न पुरस्कार से कुलपति महोदय और संस्था अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं श्री जैन पाठशाला सभा एवं संचालित संस्थाओं के सचिव श्री मानकचन्द जी कोचर , कोषाध्यक्ष उद्योगपति श्री चम्पकमल जी सुराणा एवं उपाध्यक्ष महोदया श्री मति इन्दु देवी सुराणा के द्वारा मेधावी छात्राओं को शैक्षणिक पुरस्कार प्रदान किए गए । संस्था सचिव श्रीमान मानकचन्द जी कोचर ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय व्याख्याता डॅा. धनपत जैन ने किया ।