बीकानेर, 16 दिसंबर । प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा ने न्यू पेन्शन स्कीम एम्पलांइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान संगठन के सविधान में प्रर्दत शक्तियो का प्रयोग करते हुए पी.बी .एम अस्पताल बीकानेर के नर्सिंग ऑफिसर साजिद परिहार को पुरानी पेन्शन बहाली हेतु सगठन को सक्रिय रखते हेतु प्रेदश सचिव नियुक्त किया है। साजिद परिहार की नियुक्ति की खबर मिलने से लोगों ने खुशी जाहिर की है