बीकानेर 29 दिसंबर । विद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का विशेष शिविर ,सात दिवसीय शिविर प्रारंभ किया गया शिविर का उद्घाटन श्री मानक लाल जी कुमावत स्थानीय पार्षद वार्ड नंबर 19 द्वारा किया गया |इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी श्री धनराज जी सोनी ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक संसाधनों, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण, पर्यावरण, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का संचालन करवाया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए श्री माणक लाल जी कुमावत ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता हेतु उपलब्ध करवाए गए।
साधनों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं विद्यालय विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया ।अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व्याख्याता अनिल व्यास ने बताया कि शिविर में 49 प्रतिभागी शामिल होंगे जो मनोरंजन की गतिविधियों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की सफाई, मतदाता सूची में नवीन नामांकन एवं वैक्सीनेशन प्रेरक संबंधी कार्य भी करेंगे।