स्माइल ऑन फेस मुहिम के तहत झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को खिलौने टॉफी चॉकलेट चिप्स बिस्कुट किए वितरण ।
बीकानेर 25 दिसंबर ।बीकानेर डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा स्माइल ऑन फेस मुहिम के तहत झुगी झोपड़ी में रहने वाले 201 गरीब बच्चों को खिलोने, बिस्कुट,टॉफी और चिप्स बांटी गई विंग के जुमेवार बलकरण सिंह ने बताया कि इस महान सेवा में महावीर,बिकी,अनिल,हरमीत,
पुरषोत्तम सोनी, मनोज भाटिया, रिन्कू,संकर,नबीन,कमलेश, सिंपी,रीतु,ज्योति और नोना इंसा के साथ साथ काफी साध संगत ने इस मुहिम में साथ दिया। आपको बता दे विंग द्वारा लगातार मानवता भलाई के कार्य जारी है।