बीकानेर, 12 दिसम्बर। गंगा शहर पेट्रोल पंप के सामने लौहार कोलोनी के मेन गेट के सामने कचरे का ढेर लगा हुआ रहता है और मेन गेट के सामने स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से आए दिन वहां एक्सीडेंट होना जाम लगना आम बात है।
आज सुबह प्रातः 9 बजे गंगा शहर पेट्रोल पंप के पास लौहार कोलोनी के ठीक सामने एक जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक राहगीर बुरी तरह से घायल हो गया घायल व्यक्ति को लौहार कॉलोनी के युवाओं ने ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है।
इसी जगह आये दिन हादसे होते रहते है परंतु बीकानेर नगर निगम के जु तक नही रेगंती लौहार कॉलोनी के ठीक मेन गेट के सामने मेने रोड पर जबरदस्त ट्रैफिक रहता है पास ही लोहार कॉलोनी का मेन गेट है उससे वहां से बच्चे बूढे महिलाएं आती जाती रहती है।
राहगीरों का आना-जाना हमेशा स्पीड से चलने वाले वाहनों की वजह से जोखिम भरा रहता है।
कचरे का ढेर रहने की वजह से भी वहां पशुओं का जमावड़ा रहता है। आए दिन दुर्घटना होती है और जनहानि का हमेशा खतरा मंडराता है नगर निगम से जिला प्रशासन बीकानेर से हमारा अनुरोध है इस समस्या का जल्द से जल्द तुरंत समाधान करें अन्यथा हमें आंदोलन करना पड़ेगा धरना पर्दशन करेंगे यह एक समस्या बनी हुई है।