बीकानेर , 08 दिसंबर । बुधवार को सरकार के साथ तीसरे दौर की वार्ता सकारात्मक रही, चिकित्सकों की सभी 8 सुत्रीय माँगो पर सहमति बनी।
आल राजस्थान डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ सभी माँगो पर अजमेर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वीर बहादुर सिंह की मध्यस्थता में समझौता पत्र तैयार हुआ जिस पर सभी रेसिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के पधाधिकारिये के उपस्थिति में प्रिंसिपल सेक्रटरी श्री वैभव गलरिया की निवास पर देर रात समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ।आज देर रात से हड़ताल समाप्ती की घोषणा की और सभी रेसिडेंट डॉक्टरस का काम पर लौटने का निर्णय लिया।