हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) का 59 वां उर्स मुबारक शनिवार 1 जनवरी से
बीकानेर 30 दिसम्बर । हजरत पीर महबूब बख्श चिश्ती (रह.) का 59 वां उर्स मुबारक शनिवार 01 जनवरी से मोहल्ला चूनगरान में प्रारंभ होगा । 5 दिवसीय उर्स मुबारक में कुरानखानी, चद्दर की रस्म, मिलादखानी, तक़रीर, लंगर, देग के कार्यक्रम होंगे ।
सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती के सान्निध्य में शनिवार की शाम झंडे की रस्म से उर्स का आगाज़ होगा । उसी दिन लंगर ओर मस्जिद में सवा लाख दरूदे पाक के कार्यक्रम होंगे । रविवार की शाम चादर की रस्म तथा रात्रि में सुल्तानपुर (उ.प्र.) के मौलाना शकील अहमद मिस्बाही कि तक़रीर होगी । 3 जनवरी की रात्रि मिलादखानी, 4 जनवरी को बड़ी देग और किछौछा शरीफ (उ.प्र.)के सैय्यद नूर मियाँ अशरफी साहब की तक़रीर होगी । उर्स 5 जनवरी की शाम कुल की रस्म के साथ संपन्न होंगे ।