बीकानेर 18 दिसम्बर । हजरत सैय्यद कमाल शाह (बालक शाह पीर बाबा) का सालाना उर्स मुबारक रविवार की शाम तेलीवाड़ा रोड़ स्थित मदार चौक, मोहल्ला चूनगरान में झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा ।
दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अहमद हसन क़ादरी ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए उर्स मुबारक के तहत रविवार को झंडे की रस्म , ग़ुस्ल की रस्म, सलातो सलाम होगी । चार दिवसीय उर्स मुबारक में कुरानखानी, देग-लंगर, मिलादखानी के कार्यक्रम होंगे । बुधवार की शाम कुल की रस्म के साथ उर्स मुबारक सम्पन्न होंगे ।