बीकानेर 8 दिसंबर। 7 राज बटालियन एनसीसी बीकानेर ने बुधवार
को वेटरनरी ऑडिटोरियम में 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध के शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |
विजय गाथा श्रृंखला एवं संस्कृतियों का महासंगम कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर जिले के शहीदों के परिजनों का सम्मान 7 राज बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल वीके शर्मा द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कमान अधिकारी वीके शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी एनसीसी में इस प्रकार शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम 7 राज एनसीसी की ओर से आयोजित किए जाएंगे |कार्यक्रम का मंच संचालन डूंगर कॉलेज की ANO लेफ्टिनेंट श्वेता नेहरा द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में बटालियन के अधिकारी, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के ANO व CTO तथा लगभग 130 कैडेट्स वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की|सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कोविड संबधित गाइडलाइन का पालन किया गया ।