बीकानेर, 05 दिसम्बर। सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। दिन प्रतिदिन ठंड का पारा तेजी से बढ़ रहा है वही दूसरी तरफ बेसहारा निर्धन परिवारों को इस ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है, इसी बात को मध्य नजर रखते हुए सामाजिक सरोकार के तहत डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वेलफेयर फ़ोर्स द्वारा बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए 200 बेसहारा,गरीब परिवारों को गर्म कपड़ो का निःशुल्क बितरण किया गया इस मौके पर रिसमलसर पुरोहितान के सरपंच रामदयाल गोदारा, पार्षद हिमांषु शर्मा, विंग के जुमेबार बलकरण सिंह, महावीर जी,शंकर लाल, राजकुमार,हरबंस,जगदीश खाजूवाला, जगतार सिंह इत्यादि मौजूद रहे।