बीकानेर, 16 दिसंबर । गीता जयंती के पावन दिवस पर लालेश्वर महादेव मन्दिर में 21वीं अखिल राजस्थान स्तरीय महाविद्यालय वर्ग की गीता भाषण प्रतियोगिता राजस्थान स्तरीय कालेजों हेतु शिवबाडी अधिष्ठाता महामंन्डलेश्वर मंहत स्वामी विमर्शानंदगिरि महाराज के सानिध्य मे लालेश्वर महादेव मन्दिर मे आयोजित की गई। जिसमे अनेकों कालेज के विधार्थियो ने प्रतिभागी बन कर भाग लिया।”लेकिन प्रतियोगियों में विशेष तोर पर सर्वोत्तम अंक हासिल कर डाक्टर छगनलाल मोहता स्मृतिचल वैजयंती शिल्ड ट्राफी हेतु विधार्थियो द्वारा श्रेष्ठ प्रयास किया गया। जिसमे प्रथम द्वितीय तृतीय व सान्त्वना पुरस्कार के साथ मुख्यतया वो ट्राफी लेने की प्रतिस्पर्धा थी…जो कि हर साल अलग अलग कालेजों मे भ्रमण कर रही है।
उपरोक्त ट्राफी “डाक्टर छगनलाल मोहता स्मृतिचल वैजयंती शिल्ड ट्राफी बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय के प्रतिभागी कथा प्रवक्ता बालसंत श्री छैलविहारी महाराज सहयोगी विधार्थी हितेन्द्रसिंह द्वारा समस्त कालेजों में सर्वाधिक अंक अर्जित कर बालसंत श्री छैलविहारी महाराज व हितेन्द्रसिंह द्वारा रामपुरिया कालेज ने हासिल की।स्वामी विमर्शानंदगिरि महाराज के कर कमलों से उपरोक्त ट्राफी अपने महाविद्यालय हैतु जीतकर लायी गयी है। ट्राफी को आज प्रिन्सिपल पंकज जेन शिक्षाविद् व्याख्याता महैन्द्र कुमार पंचारिया आत्माराम शिंदे व शिक्षाविद गायत्री कमलेश मोसम मारु, आदि की उपस्थिति मे कालेज मे रखने हैतु सुपर्द की गई।उपरोक्त अवसर पर अनिल कुमार पारीक,वार्ड पार्षद सुशील कुमार वरिष्ठ संगीतकार उदीतनारायण पारीक अर्जुन खत्री व समस्त रामपुरिया जैन कालेज के व्याख्याताओं के द्वारा उपरोक्त शिल्ड ट्राफी बीजेएस रामपुरिया जैन कालेज मे सौंपी गयी। उपरोक्त ट्राफी सौंपने पहुंचे बाल संत श्री छैल विहारी महाराज एवं हितेंद्र सिंह का कॉलेज के प्राचार्य सहित समस्त व्याख्याताओं द्वारा माल्यार्पण कर बाल संत श्री छैल विहारी जी महाराज व सहयोगी विधार्थी हितेन्द्रसिंह का भव्य स्वागत किया गया।और कॉलेज के इतिहास में पहली बार श्रीमद्भगवद्गीता जैसे अनुपम ग्रंथ की सर्वाधिक अंक प्रतिस्पर्धा जीतकर प्राप्त ट्रॉफी को भी माल्यार्पण किया गया। व्याख्याता प्रचार्य पंकज जेन,महेंद्र कुमार पंचारिया एवं आत्माराम शिंदे द्वारा स्वागत किया गया।राजस्थान महाविद्यालय स्तरीय गीता का स्वास्थ्य से सम्बन्धित “डाक्टर छगनलाल मोहता स्मृति चल वैजयंती ट्राफी” पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर कालेज को मिलने वाली हर साल भ्रमण कर रही शिल्ड ट्राफी पर बीजेएस रामपुरिया जैन कालेज के प्रतिभागी बने युवराज पारीक उर्फ बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व हितेन्द्रसिंह ने संवित् विमर्शानंदगिरि जी महाराज के करकमलों से प्राप्त की।उपरोक्त अवसर पर मनु महाराज ने बताया कि संस्थान की और से बालसंत श्री छैलविहारी महाराज ओर सहयोगी छात्र हितेन्द्रसिंह का भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व उधोगपति समाजसेवी रुपकिशोर नवरत्न लाल शिवलाल धामू के मुख्य आतिथ्य मे सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सिरसा से आने वाले शास्त्री पंडित प्रभु दयाल जी शर्मा द्वारा की जाएगी