बीकानेर,04 दिसम्बर। जिला अन्धता निवारण समिति,बीकानेर के तत्वावधान में श्री पीपा क्षत्रिय समाज एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र -चिकित्सालय ,द्वारा आज “श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन “में ,”निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ हड़मान सोलंकी, गिरधर सोलंकी, हनुमान दैया,कन्हैया लाल टाक, राजकुमार कच्छावा,रामदेव दैया,किशोर कुमार सोलंकी,ओम दैया, नारायण कच्छावा, तथा भंवर लाल बड़गुजर ने श्री पीपा जी तथा माता सीता सहचरी जी पूजा-अर्चना तथा पुष्पांजलि से किया।
शिविर में डॉ आशीष जोशी एवं सहायक चांदा राम की टीम ने 260 लोगों की आंखों की जांच की जिनमे से 14 लोगों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु योग्य पाया। इन व्यक्तियों को कल रविवार 5 दिसम्बर को आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में डॉ आशीष जोशी एवं टीम द्वारा लैंस लगाए जाएंगे।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश आचार्य सचिव प्रवीण गुप्ता,राजेंद्र बालेचा, राजेंद्र बोथरा ,दिलीप जड़िवाल, मुकेश कुलरिया, शंकर लाल सोनी ,अरुण प्रकाश गुप्ता, तथा घनश्याम कोठारी ने सहयोग किया।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज के पुखराज तंवर, श्यामलाल चौहान,मुरली दैया,करणीदान दैया, जे.पी. चौहान ने शिविर के सफल संचालन में सराहनीय योगदान दिया।
इस अवसर पर पार्षद किशोर आचार्य, पर्यावरण- विद मिलन गहलोत धर्मपाल विश्नोई,सत्येंद्र विश्नोई तथा संजय विश्नोई की गरिमामय उपस्थिति रही।