बीकानेर 31 जनवरी । वुमन आफ द फ्यूचर अवार्ड (WOTFA) के छठे संस्करण में बीकानेर की पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा को सम्मानित किया गया । विभिन्न पहचान बनाने वाली 50 महिलाओं के नामों की घोषणा वोटफा की अध्यक्षा नंदिता ओमपुरी द्वारा की गई । एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि विजेताओं का चयन त्रिस्तरीय सतत् मूल्यांकन प्रक्रिया द्वारा किया गया । अवार्ड से सम्मानित होने पर नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, मालेश जैन, शिवकुमार, रजनी कालरा, सुरेश गुप्ता, डा. सुधा शर्मा, सुशीला अग्रवाल, सरस्वती शर्मा सहित संस्थान व हिमालय परिवार के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी ।