बीकानेर, 22 जनवरी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किए जा रहे हैं 75 करोड सूर्य नमस्कार के महाअभियान में योग विभाग महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, योग संघ बीकानेर, एवं योगी स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में सूर्य नमस्कार का समापन समारोह आज पूर्ण हुआ l
ताइक्वांडो कोच वीरेंद्र योगी ने बताया कि 14 जनवरी 2022 से शुरू हुआ सूर्य नमस्कार आज आठवें दिन ताइक्वांडो के 65 छात्रों की उपस्थिति रहीl
एवं
योग विभाग महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संयोजक मेघनाथ ने बताया कि योग विभाग के 105 विद्यार्थियों ने लगातार 8 दिन तक ऑनलाइन सूर्य नमस्कार कियाl
कुल 8 दिन तक ऑनलाइन व ऑफलाइन 15435 सूर्य नमस्कार किए गएl
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है l
राष्ट्र की वंदना के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंl
इसी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, गीता परिवार, हार्टफूलनेस,नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारतीय संस्कृति मंत्रालय, नीति आयोग इत्यादि संस्थाओं द्वारा 75 करोड सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा हैl
अतः सूर्य नमस्कार के इस विशाल आयोजन में हमारी भी व्यक्तिगत और सामूहिक भागीदारी हो l इसी उद्देश्य के साथ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा एवं योगी स्पोर्ट्स अकैडमी भी यह कार्यक्रम 14 जनवरी से 21 जनवरी तक ऑफलाइन वे ऑनलाइन किया गया l
माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह जी ने भी 75 करोड सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से आव्हान किया व ऑनलाइन प्रसारण की सराहना कीl