बीकानेर, 07 जनवरी । जय नारायणव्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12th के वाणिज्य एवं कला वर्ग के विद्यार्थियों हेतु कैरियर अपॉर्चुनिटी आफ्टर क्लास 12th विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में श्री बी आर लेघा तथा श्री विक्रम झा ने विद्यार्थियों को कक्षा बारहवीं के बाद अपना कैरियर बनाने हेतु विभिन्न आयामों से परिचित करवाया। आपने विद्यार्थियों को बताया कि भविष्य निर्माण में स्कूलिंग का अत्यधिक महत्व होता है। कक्षा 12th किए गए विभिन्न प्रयास में मेहनत ही आगे के भविष्य की दिशा को निर्धारित करते हैं।
यदि विद्यार्थी चाहता है कि वह भविष्य में उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तो उसे स्कूलिंग के समय ही अपने भविष्य की दिशा को निर्धारित कर अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिए प्रयास प्रारंभ कर देने चाहिए। यदि कोई विद्यार्थी सिविल सर्विसेज मैं अपना चयन करवाना चाहता है तो उसी के अनुसार उसे विषयों का चयन करना चाहिए। यदि उसका झुकाव यूपीएससी के एग्जाम में आई ए एस आइ एफ एस या अन्य किसी एसएससी के एग्जाम में है तो उसे कक्षा 1112 से ही अपने नोट्स तैयार करने चाहिए तथा ग्रेजुएशन में विषयों का चयन करना चाहिए। विद्यार्थी की शोध जितनी ऊंची होगी उसके प्रयास ए मेहनत भी उसी अनुसार रहेंगे तथा सफलता के प्रतिशत में उतनी ही वृद्धि होगी। विद्यार्थी के प्रयास सतत होने चाहिए एवं उन्हें अपने ऊपर विश्वास करना चाहिए। ऑनलाइन एक माध्यम हो सकता है सफलता की गारंटी नहीं। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की गई। ग्रुप अध्ययन के महत्व को भी विद्यार्थियों को समझाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य के प्रति सही निर्णय में अपने अध्यापकों एवं आर दोस्तों द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों को सदैव ध्यान में रखने हेतु प्रेरित किया। आपने कहा कि मेहनत ही सर्वश्रेष्ठ मार्ग है तथा स्वयं को अपने पर पूर्ण विश्वास रखकर समर्पित भाव से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत करना चाहिए तभी सफलता प्राप्त होती है। सेमिनार में पधारे दोनों वक्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।