बीकानेर,07 दिसंबर। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने शुक्रवार को देशनोक दौरे के दौरान बहुतसी सौगाते दी। उन्होंने यहां कई विकास का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने 4 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया वही 79 लाख रुपए की लागत से कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने देशनोक में सर्वप्रथम श्री करणी मन्दिर दर्शन किए, उसके बाद खेल स्टेडियम की चार दिवारी का शिलान्यास, उप पंजीयन कार्यालय का शुभारम्भ , वार्ड न. 02 नेहरू बस्ती में सिविर लाईन का व वार्ड न. 01 नेहरू बस्ती में सिविर लाईन का लोकार्पण किया। वार्ड न. 25 अम्बेडकर भवन में विकास कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने वार्ड संख्या 25 आईडीएसएमटी काॅलोनी में सुविधा काॅपलेक्श का व सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभिन्न सड़का का शिलान्यास ( नगर पालिका क्षेत्र देशनोक ) किया।
इसके बाद नगर पालिका में पट्टा वितरण कार्यक्रम में पट्टों का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने वार्ड संख्या 12 में सिविर लाईन का लोकार्पण किया। वार्ड संख्या 14,17,18,21 बडा गुवाड चौक सीसी रोड़ का व वार्ड संख्या 20,21,22 तेली खन्देडा की चार दिवारी का शिलान्यास किया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आक्सीजन प्लान्ट का भी शुभारम्भ किया।
ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने कहा कि नगरपालिका देशनोक के सभी पच्चीस वार्डों में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं रखकर विकास कार्य करवाएं है।उन्होंने सभी को आश्वस्त किया की देशनोक के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि देशनोक कस्बे में स्टेडियम का निर्माण होना बहुत ही लाभप्रद साबित होगा जिससे यहां की प्रतिभाओं को आगे निकलने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम के निर्माण के लिए दो करोड रुपए के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं प्रयास रहेगा की यह स्टेडियम शीघ्र ही मूर्त रूप ले सके। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब यहां के लोगों को राजस्व से संबंधित कार्य करवाने के लिए बीकानेर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने नायब तहसीलदार से कहा कि स्टाफ के साथ समन्वय रखते हुए देशनोक निवासियों को लाभ दिलाना है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वार्ड संख्या एक में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सड़क का काम होगा । जो वार्ड विकास के मामले में पिछड़े हुए थे उन्हें मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देशनोक के लिए 4 करोड रुपए की लागत से सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है । इन सड़कों के निर्माण हो जाने पर जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों का सर्वांगीण विकास हो यह हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर भवन के विकास के लिए पूर्व में भी प्रयास किए गए थे। आज यहां 8.50 लाख रूपये की लागत से इसकी चारदीवारी को ऊपर करने का और इसके चौक के अंदर सीसी ब्लॉक विकास का कार्य लोकार्पण हुआ है । उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 25 के लिए 90 लाख लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं और जरूरत के मुताबिक और भी राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। इस वार्ड के सभी घरों तक पेयजल लाइन पहुंचाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मोहल्ले में 70 लाख रुपए की लागत से सीसी ब्लॉक सड़क का शिलान्यास भी होगा।
श्मशान भूमि के लिए विधायक कोष से दी राशि
उन्होंने यहां अपने विधायक कोटे से मेघवाल समाज इन्दिरा काॅलोनी की शमशान भूमि के लिए 7 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की।
पट्टों का किया वितरण
ऊर्जा मंत्री ने नगरपालिका कार्यालय में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान बनाए गए 86 पट्टे लाभार्थियों को प्रदान किए। इस अवसर पर चैयरमैन ओम प्रकाश मूंधड़ा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया।
पेंशन योजनाओं से किया लाभान्वित
ऊर्जा मंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न पेंशन व अन्य योजनाओं से जरूतमंदों को लाभान्वित किया।
सड़कों का शिलान्यास
इस दौरान मंत्री श्रीभाटी ने देशनोक में 4 करोड़ की लागत से बनने वाली 10 किलोमीटर लंबी ग्यारह सड़को का शिलान्यास किया जिसका निर्माण सार्वजनिक निमार्ण विभाग के तहत होगा।
इनकी रही उपस्थिति–
नगरपालिका देशनोक के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, माधोदान, करणी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज सिंह, ट्रस्टी छैलुदान चारण, पूर्व चैयरमैन मोहनदान, पार्षद गजानंद,जगदीश शर्मा, पार्षद सीमा देवी , पार्षद संस्करणदान, ईओ बृजेश कुमार सोनी, तहसीलदार बीकानेर कालूराम, नायब तहसीलदार बिहारी लाल, डिस्काॅम अधीक्षण अभियन्ता लाभ सिंह, अधिशाषी अभियन्ता रंजन, ओम शर्मा सहित पार्षद उपस्थित रहे।