बीकानेर, 23 जनवरी। पूर्व राज्यसभा सांसद जमुना बारूपाल के निधन के बाद आज ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी उनके निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने बारूपाल के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी संवेदना व्यक्त की। भाटी ने परिजनों से भी मुलाकात की और जमुना बारूपाल के राजस्थान के विकास के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जमुना बारूपाल ने प्रधान रहते हुए व राज्यसभा सांसद रहते हुए क्षेत्र के लोगों की काफी मदद की। उनके चले जाने से बीकानेर ही नहीं प्रदेश ने एक कुशल नैत्री को खो दिया है। यह बहुत बड़ी क्षति हुई है। भाटी ने उनके पुत्र महेन्द्र बारूपाल, पुत्रवधु सुषमा बारूपाल, नीतू बारूपाल को सांत्वना दी और स्व. जमना बारूपाल की पवित्र आत्मा को श्रीचरणों में लेने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान उपनिवेशन तहसीलदार शिवप्रसाद गौड़ ने भी स्वर्गीय श्रीमती बारूपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी।