बीकानेर 27 जनवरी । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केयर टेकर ऋचा मेहता तथा एएनओ डा. विजयलक्ष्मी शर्मा के निर्देशन में 85 एनसीसी कैडेट्स ने भागीदारी निभाई जिसमें कैडेट्स राधा विश्नोई ने कमाण्डिंग की तथा मेघा पंवार, दिक्षा राजपुरोहित, रक्षा कंवर, दुर्गा कंवर ने पायलेटिंग की एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिशिर शर्मा ने झंडे को सलामी दी साथ ही डा. करणी सिंह स्टेडियम में महाविद्यालय के 4 एनसीसी कैडेट्स तनुश्री अपूर्वा, सिमरन सोनल, ऋतिका पारीक तथा भूमिका स्वामी ने पायलेटिंग की।