दिनांक, 13 जनवरी । सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बीकानेर के ख्यातनाम युवा मार्गदर्शक शाना इंटरनेशनल के चेयरपर्सन श्री कमलेश चंद्रा को “युवा-सम्मान” से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि युवा वायु के वेग सा होता है जिसकी सकारत्मकता की ध्वनि से उनके समक्ष आने वाले अबोध बालक अपने जीवन को सँवारते है| ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी श्री कमलेश जी ने अपने युवा होने के महत्व को समझा और अनेकानेक नवकल्पित पौधों को फलदायी पेड़ों में तब्दील किया।
इनका अमूल्य योगदान भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक खास मुकाम तक ले जाने में अहम भूमिका निभाता है
सचिव आर के शर्मा ने कहा कि श्री चंद्रा जैसे कुशल मार्गदर्शक ना सिर्फ भारत के बच्चो को सवारते है बल्कि इनके अनुभव से भारतीय युवा अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्वकरते हुए देश का नाम रोशन करते है।
संचालन करते हुए नितिन वत्सस ने कहा कि फाउंडेशन आपके अमूल्य योगदान पर सम्मानित कर गर्वानुभूति करता है श्री कमलेश चंद्रा को शॉल माला श्रीफ़ल और अभिनंदन स्वरूप सम्मान प्रतीक भेट किया गया।
कार्यक्रम में जितेंद्र भोजक, पुष्पलता झा, खुश भोजक, नताशा वत्सस ने माल्यार्पण कर श्री कमलेश चंद्रा का सम्मान किया।