बीकानेर 28 जनवरी । शाकद्वीपीय समाज की टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो सेमीफाइनल खेले गए।
पहला सेमीफाइनल कसौटी नाथ क्लब और हाॅचपाॅच क्लब के बीच में खेला गया। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कसौटी नाथ क्लब की टीम ने 10 ओवर में 85 रन बनाये जिसमे सर्वाधिक योगदान चिन्मय शर्मा का रहा जिसने मात्र 19 गेंदो में छ: छक्को की मदद से शानदार 41 रन बनाये, गौरव ने भी 18 रनों का योगदान दिया।
जवाब में जीत के लिये 86 रन का पीछा करते हुए उतरी हाॅचपाॅच क्लब ने 64 रन बनाये और 21 रन से मैच हार गई। कप्तान वरदान ने सर्वाधिक 24 रन बना कर संघर्ष किया। इस मैच में मैन आॅफ दी मैच चिन्मय शर्मा को मिला।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गोपनाथ क्लब और मार्कण्डेश्वेर के बीच खेला गया टाॅस जीत कर गोपनाथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 रन ही बना सकी। जिसमें निकुंज शर्मा ने दो छक्को की सहायता से सर्वाधिक 13 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्कण्डेश्वर क्लब की टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। विजयी टीम के तनिश ने दो छक्कों व एक चौके की सहायता 18 रन बनाये और मैन आॅफ दी मैच का खिताब भी जीत लिया।
महासभा के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच कसौटी नाथ क्लब व मार्कण्डेश्वर क्लब के बीच 29 जनवरी 2022 शनिवार को रात्री 7.00 बजे दुधिया रोशनी में खेला जायेगा और उसके बाद विजेता और उपविजेता टीम के साथ भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जायेगा।