काठमांडू , 28 जनवरी। संकल्पों की अभिवंदना
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा निर्देशित मातृहृदया साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभाजी के 50वे मनोनयन अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित संकल्पों की अभिवंदना का शुभारम्भ तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ शुरू किया गया। जिसमें लगभग 151 बहनो ने संकल्पों की आध्यात्मिक सौग़ात साध्वी प्रमुखाश्री जी को भेंट की । बहनो ने जागरूकता के साथ त्याग प्रत्याख्यान करने का संकल्प किया ।ललित मरोटी के अनुसार प्रतिदिन हर संकल्प करने की प्रेरणा बहनो को वाट्सअप समूह , एवं फेसबुक पेज के माध्यम से दी जा रही हैं साथ ही संकल्प पत्र समाज की अनेक बहनो को वितरित किये गये । अध्यक्ष श्रीमती अमिता नाहटा ने संकल्पों की अभिवंदना में संभागी सभी बहनो को धन्यवाद ज्ञापित किया । श्रीमती सरिता खटेड एवं श्रीमती सुमन सेठिया ने बहनो को त्याग प्रत्याख्यान करने की विशेष प्रेरणा दी ।मंत्री श्रीमती निशा जैन सहित अनेक महिलाओ का भरपूर सहयोग रहा ।