अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर, 03 जनवरी। दुनिया भर में प्रसिद्ध बीकानेर का उत्सव इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है 2 साल तक कोरोना के कारण देशभर में हालात खराब होने के कारण विश्व प्रसिद्ध बीकानेर का उत्सव नहीं हुआ था मगर सरकार ने इस वर्ष 07 जनवरी 2022 से ऊंट उत्सव शुरू करने का फैसला किया था मगर देशभर में फिर से कोरोना की तीसरी लहर के कारण राज्य सरकार ने भी पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है रविवार को ही आई नई गाइडलाइन के अनुसार पाबंदियां लगने के कारण उत्सव पर भी तलवार लटक गई है। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग को ऐसे संकेत मिले हैं जिसको लेकर जल्द ही सरकार बीकानेर में होने वाले उत्सव के बारे में फैसला करेगी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता उत्सव के आयोजन को लेकर बोले कि
अभी लोगो के सुझाव मिले है फैसला विचाराधीन है। साथ ही बीकानेर पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने भी जल्द ही ऊंट उत्सव के आयोजन को लेकर जल्द निर्णय की बात कही है । हालांकि बीकानेर में उत्सव को लेकर चारों तरफ तैयारियां पूरी हो चुकी थी। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इस बार गजनेर के पास दरबारी स्थित झील और रायसर गांव के जोरों पर व कैमल फार्म जैसी जगहों पर ऊंट उत्सव को करवाने की तैयारी पूरी कर रखी थी मगर 3 दिन बाद होने वाला ऊंट उत्सव होगा या नहीं इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा परंतु सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार ऊंट उत्सव का आयोजन होना मुश्किल है।