Home बीकानेर | Bikaner खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा पी.बी.एम. ट्रॉमा सेंटर में 500...
बीकानेर 18 जनवरी । खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पीबीएम ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल में विविध आवश्यक कार्यो हेतु 500नग कपड़े भेंट किये ।
अर्पण कार्यक्रम में पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी.एल.खजोटीया सीएमओ डॉ. एल.के.कपिल, आपातकालीन इकाई के नर्सिंग अधिकारी सुशील यादव ने सामाजिक सेवाओ को अनुकरणीय बताया । कार्यक्रम में भामाशाह प्रेरक श्योदान सिंह ,जगदीश अरोड़ा,अशोक मोदी, समाजसेवी निर्मला खत्री, प्रीतम मोदी,नारायण मोदी, डॉ. गोपीनाथ मोदी और दिनेश मोदी ने रोगियों की सेवार्थ कपड़े भेंट किये ।