खुशाल चंद रंगा स्मृति खेल पत्रकारिता अवार्ड आत्मा राम भाटी को
————-
बीकानेर, 05 जनवरी। सखा संगम के तत्वावधान में वरिष्ठ खेल प्रशासक, जिला क्रीड़ा परिषद् के पूर्व सचिव एवं क्रीड़ाचल के सम्पादक रहे खुशाल चन्द रंगा की स्मृति में प्रति वर्ष खुशालचंद रंगा स्मृति खेल पत्रकारिता अवार्ड दिया जाता है । इसी श्रृंखला में वर्ष 2021 का खुशालचंद रंगा स्मृति खेल पत्रकारिता अवार्ड खेल लेखक समीक्षक एवं विविध विषयों के सामयिक सृजक श्रेष्ठ व्यंग्य लेखक आत्माराम भाटी को प्रदान किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सखा संगम के संयोजक भगवान दास पड़िहार ने बताया कि 7 जनवरी 2022 को शाम 4:00 बजे बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल , मॉडर्न मार्किट स्थित भवन में श्री भाटी को स्मृति अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।
पडिहार ने बताया कि इससे पूर्व मनीष कुमार जोशी ,प्रभात गोस्वामी और मनोज व्यास जैसे खेल लेखकों को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सरकार द्वारा मनोनीत राजस्थान पत्रकार और साहित्यकार कल्याण कोष प्रबंध समिति के सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे।