बीकानेर, 07 जनवरी । सखा संगम, बीकानेर के तत्वावधान में वरिष्ठ खेल प्रशासक, जिला क्रीड़ा परिषद् के पूर्व सचिव एवं क्रीड़ाचल के सम्पादक रहे खुशालचंद रंगा की स्मृति में खेल पत्रकारिता अवार्ड अर्पण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति के॰ एल॰ बोथरा थे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भामाशाह जैन मंदिर के सचिव निर्मल धारीवाल थे।
सखा संगम के संयोजक शिक्षाविद् भगवान दास पडिहार ने बताया कि इस अवसर पर खेल पत्रकार एवं व्यंगकार आत्माराम भाटी को खुशालचंद रंगा स्मृति खेल पत्रकारिता अवार्ड अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि खुशालचंद रंगा ने बीकानेर में खेलो की प्रगति के लिए उल्लेखनीय कार्य किया साथ ही जिला क्रीड़ा परिषद् के सचिव रहते हुए रंगा ने खेल संघों के विकास के लिए अनेक नवाचार किये, जोशी ने कहा कि बीकानेर संभाग में खेल पत्रकारिता की पहल करते हुए क्रीड़ाचल का प्रयास रेखांकित किया जाना चाहिए ।
मुख्य अतिथि बोथरा ने कहा कि रंगा ने छात्र राजनीति में नया आयाम स्थापित करने का प्रयास किया ,उन्होंने कहा कि रंगा की स्मृति में खेल पत्रकारिता अवार्ड अर्पण कार्यक्रम को नियमित रूप से सम्पादित करना चाहिए ।
सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि इससे पहले तीन खेल पत्रकारिता अवार्ड दिये गये हैं, रंगा ने खुशालचंद रंगा की सदासयता की प्रशंसा की।
प्रारंभ में साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने खुशालचंद रंगा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
खेल पत्रकारिता अवार्ड से सम्मानित किये गये आत्मा राम भाटी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर कवि-संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी ने प्रकाश डालते हुए अभिनंदन पत्र का वाचन किया ।
कार्यक्रम में खूमराज पंवार, आर॰के ॰शर्मा, नागेश्वर जोशी, मनीष जोशी ने भी सम्बोधित किया । साहित्यकार संजय पुरोहित ने आत्मा राम भाटी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
आत्मा राम भाटी को अतिथियों ने अभिनंदन पत्र, शाल,श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
कार्यक्रम का संचालन कथाकार अशफ़ाक कादरी ने किया ।