बीकानेर 28 जनवरी । ख्वाजा पीर पीरबख्श चिश्ती (रह0) का 9 वां उर्स मुबारक शुक्रवार की शाम मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ । कुल की रस्म में जायरीन पर पवित्र गुलाब जल का छींटा दिया गया । कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया । कार्यक्रम में हाफ़िज़ कारी मौलाना पीर मोहम्मद शाकिर चिश्ती (रह0) का स्मरण किया गया ।
कुल की रस्म में सज्जादानशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने चिश्ती बाबा का शिजरा पढ़ा । मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद साबिर चिश्ती ने फातेहा पढ़ी । कार्यक्रम में पीरजादा मुहम्मद सलीम चिश्ती, पीर हफीजुल्लाह चिश्ती, पीरज़ादा अनीस चिश्ती सहित चिश्ती परिवार के गणमान्य शामिल थे । कार्यक्रम में, हाफिज बिशारत अली, हाफिज शफीकुर्रहमान, हाफिज मोहम्मद फैज़ान ने कुरान का पाठ किया । मोहल्ले की मिलाद पार्टी ने चिश्ती बाबा की शान में मनकबत सुनकर भाव विभोर कर दिया । इससे पूर्व दोपहर में जोहर की नमाज़ के बाद मस्जिद में कुरानखानी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ी देग चढ़ाई गयी जिसका तबर्रुक घर घर बांटा गया । उर्स के अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया ।