बीकानेर, 06 जनवरी । शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट गली में एक टायर की दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है जिसके बाद आसपास के दुकानदार डरने लग गए कि कहीं आग अन्य दुकानों में ना लग जाए।
आग की सूचना मिलते ही कोटगेट पुलिस सहित प्रशासन मौके पर पहुंच गया वंही दमकले आग बुझाने लग गई । मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट गली के पास पेड़ीवाल टायर की दुकान में आग लगी है आग इतनी भयंकर है कि अब तक दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है ।
मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है । कोटगेट पुलिस ने बताया कि यह आग पेड़ीवाल टायर्स में लगी है अभी तक पूरी तरह से आग पर काबू नही पाया जा सका है मौके पर कई दमकलें आग बुझाने में जुटी हुई है । पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है ।