गणतंत्र दिवस पर 44 प्रतिभाएं होंगी सम्मानितरविन्द्र रंमंमंच पर होगा सम्मान समारोह
बीकानेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के बाद प्रातः 10ः45 बजे रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 44 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।सम्मानित होने वालों में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक मनीष कुमार गहलोत, तहसीलदार राजस्व कालूराम पड़िहार, जिला कलक्टर कार्यालय के अतिरिक्त निजी सचिव आशानंद कल्ला, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संकल्प शर्मा, उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के प्रबंध संचालक एस एन पुरोहित, फोरेंसिक मेडिसिन एसपीएमसी के सह आचार्य डॉ. सजय बुरी, इम्यूनोहिमेटोलॉजी एवं ट्रªांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग एसपीएमसी के सह आचार्य डॉ. अरुण भारती, यूपीएचसी रामपुरा बस्ती के चिकित्साधिकारी डॉ. समीर मोहम्मद, पशु चिकित्साधिकारी दुलचासर डॉ. संजय धारू, हरीशचंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान के वरिष्ठ लेखाधिकारी राजेन्द्र कुमार खत्री, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार सुरेश कुमार नवल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुर कुमार, राजकीय डूंगर महाविद्यालय सहायक आचार्य डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया, राउमावि बारहगुवाड़ के व्याख्याता डॉ. विष्णु दत्त जोशी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद बिश्नोई, तहसीलदार राजस्व कार्यालय नोखा के ऑफिस कानूनगो रामेश्वर लाल बिश्नोई, जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक विवेक व्यास, नापासर पटवारी प्रभुदयाल, एसपीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी अर्जुन कुमार श्रीमाली, सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खंड के वरिष्ठ सहायक कैलाशपति व्यास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक दलीप सिंह बिदावत, सहायक प्रोग्रामर पांचू राजेश सोनी, जिला उद्योग केन्द्र के सूचना सहायक युगेश दत्त गौड़, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के सूचना सहायक शैलेन्द्र सिंह निर्वाण, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के सूचना सहायक विष्णु सिंह पड़िहार, संभागीय आयुक्त कार्यालय के सूचना सहायक मोहम्मद सद्दीक, पीबीएम अस्पताल के नर्स ग्रेड-2 सत्यवान धायल, यूपीएससी नंबर 4 के मेल नर्स सुनील स्वामी, मेडिसन चिकित्सा विभाग के नर्स ग्रेड-2 मोहम्मद रमजान तंवर, पीबीएम अस्पताल के अटेंडेंड अजय कुमार व्यास, पीबीएम औषध विभाग के अटेंडेंट पुरूषोत्तम लाल श्रीमाली, उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, शिल्पकार अकबर अली छींपा, रमक झमक संस्थान, धावक सलीम बेग, कथक कलाकार वीणा जोशी, किशोर न्याय बोर्ड एवं जिला स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन टीम के प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर, समाजसेवी सुंदरलाल, स्कूल संचालक राजेश रंगा, साफा कलाकार पवन व्यास, समाजसेवी दुर्गानाथ और समाजसेवी फूसराम को सम्मानित किया जाएगा।