योग प्रदर्शन का हुआ पूर्वाभ्यास
बीकानेर, 23 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। स्टेडियम में सुबह 9 बजे शुरू होने वाले इस समारोह में कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं रहेगी। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में योग गुरु दीपक शर्मा एवं शारीरिक शिक्षक रामकुमार पुरोहित के निर्देशन में युवक-युवतियों एवं शारीरिक शिक्षकों ने योग प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास किया।
योग गुरु दीपक शर्मा ने कहा कि आजादी के इस जश्न का रंग किसी भी तरह कम ना हो इसके लिए कोविड काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले योग प्रदर्शन किये जाएंगे साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जायेगा, 18 वर्ष से ऊपर आयु के युवक-युवतियां एवं जिले के शारीरिक शिक्षक इस बार ढोल की थाप के साथ संगीतमय योग प्रदर्शन करेंगे।
शारीरिक शिक्षक रामकुमार पुरोहित ने बताया कि दैनिक जीवन में हमें योग को शामिल करना चाहिए, यह हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर काम कर हमें मानव से महामानव बनाने की ओर अग्रसर करता है। इस मौके पर पूर्वाभ्यास में महिमा सुथार, सुशील स्वामी, श्यामराज, दीपक रंगा, योगेश प्रजापत, सपना चौधरी, संतोष नायक, बी.डी. हर्ष, आनन्द रंगा, गोपीनाथ मोदी, सुनील स्वामी के साथ अनेक युवाओं ने अपनी महती भूमिका निभाई।