बीकानेर 15 जनवरी । गोविन्दम मल्टी स्पेसलियटी हॉस्पिटल & ट्रॉमा
सेंटर बीकानेर के सफलतम प्रथम वर्ष के पूर्ण होने पर 16 जनवरी 2022 को हॉस्पिटल मैनेजमेंट द्वारा कल सभी डॉक्टर्स की ओ.पी.डी.
पूर्णतया मुफ्त करने का निर्णय लिया गया है।
डॉ रजत ललित सिंगारिया ने बताया कि इसके साथ ही सभी प्रकार की जांचों में 30% छूट एवं कल बुक किये जाने वाले सभी ऑपरेशन्स में 20% की छूट दी जाएगी । आप सभी हॉस्पिटल मित्रो से अनुरोध है कि कल अधिक से अधिक संख्या में आपके मरीजो को हॉस्पिटल भेजकर इस सुविधा से लाभान्वित करवाये।