हाज़ी अब्दुल हमीद की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन। बीकानेर, 21 जनवरी। चुनगरान समाज की प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ प्रतियोगिता के संयोजक डॉ जैनुल आबेदीन ने बताया कि इस पहले टूर्नामेंट की विजेता बॉबी इलेवन रही जिनको पुरस्कार स्वरूप 5100 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई साथ में विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और उप विजयेता राजा टाइगर की टीम को ₹3500 नगद वह ट्रॉफी प्रदान की गई साथ में मैच के मैन ऑफ द मैच वह मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ियों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ सीरीज हयात मोहम्मद रहे । मुख्य अतिथि पीर गुलाम अल्लाह बक्स चिश्ती ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
समापन समारोह में हाफिज़ फरमान अली, नगर निगम के पूर्व आयुक्त मोला बक्स, मोहम्मद अली, डाक्टर अब्दुल समद, इरफान आरिफ, प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान आरिफ, शबीर टाइगर, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन ,मोहम्मद फारूक , अफरोज खान, इस्तेखार अहमद शाहिद अहमद अनीसु रहमान , टैगोर पब्लिक स्कूल के महफूज मौजूद रहे। संयोजक डॉ जैनुल आबेदीन ने प्रतियोगिता की सफलता पर सभी कार्यकर्ताओं का अतिथियों का सम्मान किया धन्यवाद दिया।