अजीम भुट्टा
बीकानेर 17 जनवरी। मरहूम हाजी अब्दुल हमीद की समृति में चूनगर समाज की प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी को धरणीधर खेल मैदान में आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में समाज की चार टीमें भाग लेगी । धरणीधर मैदान पर होने वाले मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। आयोजन कर्ताओं ने बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन पीर गुलाम अल्लाह बक्श चिश्ती और हाफिज फरमान अली के द्वारा किया जायेगा प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5100 और उप विजेता टीम को 3500 रुपए नगद पुरस्कार दिया जायेगा। एक दिवसीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और समापन समारोह 20 जनवरी की शाम 6 . 30 बजे मोहल्ला चूनगरान में किया जायेगा। आयोजन कर्ता मोहिसन खान, मो, रफीक (बॉबी), अनीशु रहमान, मो,ऐजाज़, फरहान खान।