बीकानेर, 05 जनवरी । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारहगुवाड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। समापन अवसर पर एनएसएस की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शिविर प्रभारी अतिमा माथुर ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए श्री आनंद कुमार व्यास पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को सेवा के महत्व के विषय में के बारे में बताया। शिविर की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मार्शल आर्ट शिक्षिका मीनाक्षी यादव और योग शिक्षिका आकांक्षा पुरोहित का सम्मान किया गया। इस शिविर में विद्यालय के शिक्षकों भरताराम सिद्धू कमलेश मोदी कमलेश कुंवर और संगीता सेन ने सहयोग दिया । विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु पुरोहित ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता डॉ विष्णु दत्त जोशी ने किया ।