बीकानेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों के जरिए कोरोना से बचा जा सकता है। इसके मद्देनजर सभी वैक्सीनेशन करवाएं और सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइन की पालना करें। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लगभग 92 प्रतिशत लोगों को प्रथम और 77 प्रतिशत को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। दूसरी डोज से वंचित प्रत्येक पात्र व्यक्ति भी प्राथमिकता से वेक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। आमजन भी अपनी जिम्मेदारी समझें और आगे आकर इसमें भागीदारी निभाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 52 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। बच्चों में इसके प्रति अच्छा उत्साह है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने भी प्रिकॉशन डोज लगवाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।