बीकानेर, 04 जनवरी । श्री जैन पब्लिक स्कूल मैं आज कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया ।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर दो भुजिया बाजार बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार बिनावरा के नेतृत्व में कुल 5 सदस्य टीम ने आज श्री जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर के प्रांगण में कैंप का आयोजन कर 15 से 18 वर्ष तक के कुल 170 छात्र छात्राओं को टीके लगाए।
प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन ने विद्यार्थियों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया एवं कोविड-19 लाइन की पालना करने स्वस्थ एवं स्वच्छ रहकर अपने समाज को स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया ।
प्राचार्य श्रीमती सीमा जैन ने टीकाकरण हेतु चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया।