बीकानेर 16 जनवरी । डिडु सिपाहियान समाज क्रिकेट प्रतियोगिता”पी एस डी प्रीमियर लीग” में टीम ए विजय रही। रेलवे कॉलोनी के पास मुर्गा ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में समाज की चार टीमों ने भाग लिया । 16 ओवर के मैचों में विजेता टीम के तोफिक अली में मेन ऑफ दी सीरीज का खिताब जीता । मुख्य अतिथि पीर गयूर हुसैन चिश्ती, पार्षद जावेद परिहार,पार्षद रमजान कच्छावा, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फारुख अध्यक्ष फिक्रे मिल्लत टीम के अध्यक्ष रफ्तार खान और सभी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । कार्यकम में अता हुसैन, सहजाद अली सिसोदिया, मोहम्मद अज़ीज़,मोहम्मद फारूक चौहान, इस्माइल भाटी, तौफ़ीक़ सिसोदिया, डॉ अनीश चौहान, शबाब खोखर, हसरत अली, अज़मल हुसैन सिसोदिया, मोहम्मद रफ़ीक़ सिसोदिया, गुलाम जिलानी सिसोदिया, अनीश चौहान, अब्दुल हाकिम मिस्त्री, रजब अली, सिकंदर अली, इमरान खान, अल्ताफ अली चौहान, गोरु (घातक), इम्तियाज़ अली, अकबर अली एडवोकेट, मोहम्मद सुलेमान जी, आसिफ अली ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया । सभी टीमों को इनाम दिया गया व कोराना एडवाइजरी का पालन किया गया।