*गणतंत्र दिवस समारोह**शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला करेंगे ध्वजारोहण, कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ होगा आयोजन*बीकानेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह बुधवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।परेड में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरूष की प्लाटून भागीदारी निभाएंगी। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अरविंद विश्नोई द्वारा किया जाएगा। माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। मुख्य समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के प्रशस्ति पत्र का वाचन इसके बाद किया जाएगा। शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा सूरज राणा द्वारा मोटर साइकिल करतब का प्रदर्शन किया जाएगा। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत तथा स्काउट गाइड के रोवर रेंजर द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी जाएगी।मुख्य समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी। प्रवेश द्वार पर मास्क, हैण्ड सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होगी। कुर्सियों के बीच आवश्यक दूरी रखी जाएगी। कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र मुख्य समारोह के ठीक बाद रवीन्द्र रंगमंच में होने वाले कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे।